बुलंदशहर में साधुओं की हत्या पर उद्धव ठाकरे ने की योगी आदित्यनाथ से बात, राउत का तंज- सांप्रदायिकरण ना करें

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात कर बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या के मामले में चिंता जताई है। वहीं शिवसेना के सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि पालघर की तरह इस मामले का सांप्रदायिकरण नहीं होना चाहिए।


दो साधुओं की हत्या के मामले में महाराष्ट्र के सीएम उद्दव ठाकरे ने यूपी के अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की। उन्होंने साधुओं की निर्ममता से हत्या किए जाने पर चिंता जताई। गौरतलब है कि बुलंदशहर जिले के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना के शिव मंदिर में पिछले करीब 10 वर्षों से साधु जगदीश (55 वर्ष) और शेर सिंह (35 वर्ष) रहते थे। सोमवार देर रात दोनों साधुओं की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। लोगों का गुस्सा देखकर मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई।

वहीं संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, 'उत्तर प्रदेश में साधुओं की हत्या के मामले का सांप्रदायिकरण नहीं होना चाहिए। जैसा कि पालघर के मामले में हुआ था।' बता दें कि महाराष्ट्र के पालघर में अफवाह के चलते भीड़ ने जूना अखाड़ा के संतों स्वामी कल्पवृक्ष गिरि, स्वामी सुशील गिरि और उनके ड्राइवर नीलेश तेलगड़े को पीट-पीटकर मार डाला था। भीड़ को पीड़ितों पर चोर होने का शक था। इस मामले में एक ओर जहां जमकर राजनीति हुई, वहीं मृतकों के परिवारवाले न्याय की मांग कर रहे हैं।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान, दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पगोना में हुई हत्या की घटना का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में राजू नामक एक नशेड़ी को गिरफ्तार किया गया है।